जाने वो कैसे मुकद्दर की किताब लिख देता है,
सांसें गिनती की और ख्वाहिशें बेहिसाब लिख देता है!
ज़िन्दगी के सफ़र में मैंने अब तक तो यही जाना है,
ख्वाहिशों का हाथ अक्सर मजबूरियों ने थामा है!
ज़िंदगी के इस सफर में रिश्तों का बोझ जितना कम हो,
सफर उतना आसान हो जाता है।
"अगर अपने आप से ऊब जाए तो जरूर सफर पर निकल जाय,
हो सकता है की आपकी ज़िंदगी संवर जाए।"
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
निदा फ़ाज़ली
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा.