इतना सब्र
करना सीख जाओ,
कि कुछ बुरा हो तो
भी बुरा ना लगे !!
सब्र
और इंतजार,
एक हद तक ही
अच्छे लगते है !!
कभी तकलीफ़ में हो तो यूँ भी सब्र कर लेना,
लफ्ज़ों के इस्तेमाल से पहले रिश्तों की कद्र कर लेना!
बुलंदी की उड़ान पर हो तो जरा सब्र रखकर हवाओं में उड़ो,
परिंदे बताते है की आसमान में ठिकाने नहीं होते।
खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देख कर,
तूने कभी याद ना किया, और मैंने कभी इन्तजार नहीं छोड़ा।
एक इंतजार है जो खतम होने का नाम भी नही ले रहाएक सब्र है मेरा पल पल बिगडता जा रहा है