आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे
Happy Rose Day 2023
फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको
Happy Rose Day
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह..
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं |
Wish You Prosperous Rose Day
मेरी सारी हसरते मचल गयी.. जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी, जब तुम मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए..
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं ,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं |
रोज रोज रोज डे आए फिर तू मेरे लिए
गुलाब लाए इसी बहाने से सही तुम मुझसे
मिलने तो आए |