फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में छलकता जाम हो,
तुम सीने में छुपाये फिरते हैं,
हम याद तुम्हारी मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम,
हैप्पी रोज डे।
बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया।
Happy Rose Day Dear.
बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं,
जरा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं।
Happy Rose Day.
किसी फूल में उतनी ख़ुशबू नहीं,
जितना मुझमें तुम महकते हों,
हैप्पी रोज डे
सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को।
यादों की बरसात लिए
दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराई से
चाँद की रौशनी से
फूलों कागज पर
आप के लिए सिर्फ 3 लफ्ज
“I LOVE YOU”