वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी।
ना पिताजी की मार से,
ना माँ की फटकार से,
ना जूतों की बौछार से,
तुम्हारे जैसे लोग सुधरेंगे,
रक्षाबंधन के त्योंहार से😂😂😂
शुभ रक्षाबंध
दिल की बात दिल में मत रखना,
जो पसंद हो उससे, I LOVE YOU कहना,
अगर वो चप्पल निकाले तो डरना मत…
“राखी” निकालना और कहना –
“प्यारी बहना मिलते रहना”😛😜😂😂
गब्बर – ये हाथ मुझे दे दे ठाकूर
ठाकूर – ले जा भाई जल्दी से वैसे भी राखी आने वाली है
पत्नी – आज शाम को आते समय कुछ राखियाँ लेते आना💁♀️पति – मैं क्युं लाऊ तेरे भाई के लिये ?💁♂️पत्नी – मेरे भाई के लिये नहीं, 🤷वो मेरी तीनों 👩👱♀️🙎♀️ सहेलियाँ आ रही है उनके लियेवो तुम्हें राखी बांधेगी😳😂🤣😜😜पति underground है ।🤪🤪🤪
😎 देख पगली 😎मेरे बारे में इतना मत सोचमैं #Valenine 💘 पर आता हुँ#Raksha_Bandhan ❌ पर नहीं😛😜😂😂😂