Propose Day Shayari | Page: 9

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Propose Day Shayari in Hindi 2023

चैन नहीं है बिल्कुल, बेचैनी छाई है

तुम्हारा अलावा कोई दिखता नहीं

जब से तू मेरी ज़िन्दगी में आई है

Happy Propose Day 

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
♥ हैप्पी प्रोपोज़ डे ♥

खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं

कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं

आज प्रपोज डे है इसीलिए

अपने प्यार का इजहार करता हूं

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है,

यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है,

पर सपनो से प्यार नहीं करते,

चाहते तो तुम्हे हम आज भी है,

बस इज़हार नहीं करते !!!

♥ हैप्पी प्रोपोज़ डे ♥

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
♥♥ मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ

♥♥ मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ

कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ ♥♥

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
♥ हैप्पी प्रोपोज़ डे ♥

♥ उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है

उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है

वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को

क्या प्यार का इज़हार इतना ज़रूरी है

♥ हैप्पी प्रोपोज़ डे ♥

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
♥ हैप्पी प्रोपोज़ डे ♥

♥ कसूर तो था ही इन निगाहों का

जो चुपके से दीदार कर बैठा

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी

पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा

♥ हैप्पी प्रोपोज़ डे ♥