चैन नहीं है बिल्कुल, बेचैनी छाई है
तुम्हारा अलावा कोई दिखता नहीं
जब से तू मेरी ज़िन्दगी में आई है
Happy Propose Day
खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
आज प्रपोज डे है इसीलिए
अपने प्यार का इजहार करता हूं
यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है,
पर सपनो से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है,
बस इज़हार नहीं करते !!!
♥ हैप्पी प्रोपोज़ डे ♥
♥♥ मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ
कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ ♥♥
♥ उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार इतना ज़रूरी है
♥ कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा