अपना कल अपने हिसाब से बनाने के लिए
आपको आज पर काम करना पड़ेगा!
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
बेहतर ज़िंदगी के लिए,
कांटोभरे रास्तो से भी गुजरना पड़ता है.
जब कोई विचार अनन्य रुप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है
तब वह वास्तविक, भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है!
जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका,
उस ऊपर वालें के सिवा कोई दुसरा गवाह ना हो।