निगाहें
कहाँ तक चुराओगे,
किस्मत में होगे तो एक दिन
मिल ही जाओगे !!
कीजिए अपनी निगाहों को एक चेहरे पर पाबंद…
यूं हर सूरत पर मिट जाना लानत- ए -वफा होती है!!
बैठे है महफ़िल में … इसी आस में वो,
निगाहें उठाएँ तो ….हम सलाम करें !!
वो काफ़िर-निगाहें ख़ुदा की पनाह,
जिधर फिर गईं फ़ैसला हो गया!