नये साल के नये दिनों को
आओ नया त्यौहार बनायें,
सुगम, सुलझ और सफल जीवन का
आओ नया संकल्प उठायें ।।
Happy New Year 2023
नए साल की आने वाली वाली शाम,
सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत की एक अलग मुकाम
करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम.
तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में की
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है
Happy New Year
ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ
कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!