1..2..3..4.. माता जी की जै जैकार॥
नवरात्रि की हार्दिका शुभकामनाये
माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा,
आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा;
प्यार बांटने का तरीका है गरबा,
ईश्वर की वंदना है गरबा।
माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार दे देना
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद दे देना
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।
दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार.
शुभ नवरात्रि
नवरात्रों पर
माँ का व्रत रखने से पहले
अपनी माँ से पूछ लेना
“माँ क्या हाल है
कुछ चाहिए तो नही “
माँ व्रत रखने से ज्यादा
आशीष दे देंगी
शुभ नवरात्री
जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।