आपके जीवन में आये, सुख, शांति और लक्ष्मी
मुबारक हो आपको इस साल का नागपंचमी
शुभ नाग पंचमी
सावन का आया भक्तों महिना है
नाग-पंचमी का त्योंहार है
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम
उसका होता हमेशा बेड़ा पार है |
शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता
करते हम सबकी पूरी मनोकामना
होंगे सब काम पूरे आप सबके
अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना
नाग पंचमी की मुबारक हो |
नाग देवता करे आपकी रक्षा
पिलाये दूध उन्हें मीठा मीठा
हो आपके घर में धन की बरसात
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात
उसका होता हमेशा बेड़ा पार है
आओ सब मिलकर नाग-पंचमी मनाएं
अपने घर आंगन को आक से सजाएँ
होंगे खुश महादेव हम भक्तों से
आपको नाग-पंचमी की बधाई हो दिल से