सजदा से करबला को बंदगी मिल गई
सबर से उम्मत को जिंदगी मिल गई
एक चमन फातिमा का गुज़रा
मगर सारे इस्लाम को जिंदगी मिल गई.
Aankhon Ko Koi Khwaab Tou Dikhayi De Tabeer Me Imam Ka Jalwa Dikhayi De Aye ! Ibn-E-Murtuza Tere Saamne Suraj Bhi Ek Chota Sa Zarra Dikhayi De.
अपनी तकदीर जगाते हैं मातम से
खून की राह बिछाते हैं तेरे मातम से
अपने इज़हार-ए-अकीदत का सलीका ये है
हम नया साल मनाते हैं तेरे मातम से |
एक दिन बड़े गुरु से कहने लगी ज़मीन
है मेरे नसीब में पश्चम हुसैन का
फिर चाँद ने कहा मेरे सीने के दाग देख
होता ह आसमान पर मातम हुसैन का |