अकेले ही लड़नी होती है जिन्दगी की लड़ाई
क्योकि लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं साथ नही !
भरोसे का लहजा जीवन के समान है
एक बार चला जाता है तो वापसी नहीं आता।
किसी इंसान के आज को देखकर
उसके भविष्य का मजाक मत उड़ाओ,
क्योकि समय में इतनी शक्ति है
कि वो कोयले को धीरे-धीरे हिरे में बदल देता है।
समझदार व्यक्ति जब संबंध निभाना बंद कर दें
तो समझ लो उसके आत्मसम्मान को कही ना कही ठेस पहुंची है..!