जब तक किसी काम को किया नहीं जाता,
तब तक वह असंभव ही लगता है !
किसी इंसान के आज को देखकर
उसके भविष्य का मजाक मत उड़ाओ,
क्योकि समय में इतनी शक्ति है
कि वो कोयले को धीरे-धीरे हिरे में बदल देता है।
समझदार व्यक्ति जब संबंध निभाना बंद कर दें
तो समझ लो उसके आत्मसम्मान को कही ना कही ठेस पहुंची है..!