विकल्प बहुत मिलेंगे,
मार्ग भटकाने के लिए
संकल्प एक ही रखना,
मंजिल तक जाने के लिए।
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते हैं।
उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़ेसपनो को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।