माँ : ये पंखा आवाज़ कर रहा है गिर ना जाये
बेटा : नहीं गिरेगा
माँ : क्यों
बेटा : जो गरजते हैं वो बरसते नहीं
.
गरजती हुई चप्पल आई और बरस गई बेटे पे
माँ की ममता भावनाओं में बह निकली
जमा के 2 लात दी और बोली…
या तो तू ठीक से पैर दबा ले या फिर मोबाइल चला
माँ – बेटा एप्पल खाओगेबेटा – नहींमाँ – बेटा मेंगो खाओगे,बेटा – नहींमाँ – बेटा ऑरेंज खाओगे,बेटा – नहींमाँ – बिल्कुल बाप पर गया है, चप्पल ही खाएगा
बच्चा – माँ 10 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देना हैमाँ बाहर आई देखा वहां कोई नहीं थामाँ – कहाँ है गरीबबच्चा – वो देखो धूप में बेचारा आइसक्रीम बेच रहा है…
मां - देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो।
लड़का - मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता।
सुनते ही मां के उड़ गए होश
गर्भवती माँ ने अपनी बेटी से पूछा क्या चाहिए तुम्हें भाई या बहन..??बेटी बोली- भाई!माँ- किसके जैसा..??बेटी- रावण जैसा!माँ- क्या बकती हो..पिता ने धमकाया माँ ने घूरा गाली दिया..बेटी बोली- क्यों माँ!!बहन के अपमान पर राज्यवंश और प्राण लुटा देने वाला..शत्रु स्त्री को हारने के बाद भी स्पर्श ना करने वाला रावण जैसा भाई ही तो हर लड़की को चाहिए आज…माँ सिसक रही थी पिता अवाक बैठा था..