पहाड़ो पर जाकर तप करना महान बात है
लेकिन उससे भी महान बात है
परिवार के बीच रहकर संयम बनाये रखें !
Always Love Your Family !
रोटी तो हर कोई कमाता है,
लेकिन कुछ ही लोग रोटी परिवार के
साथ बैठ कर खाते हैं !
Love Your Family !
वों माँ ही है, जिसकी
ख़ुशी हमारी मुस्कान से है
और दुःख हमारी पीड़ा से
“इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो…माता पिता…..की जनत भी मिलेगी…..!!”
हे भगवान,
बस इतना काबील बनाना मुझे की,
जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें,
बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ