तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है,
महसूस करता हूं जो, यह मन वहीं तो लिखता है.
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका धड़कता है मेरे सीने में…!!
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे,
मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है !