प्यार तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,
आप में तो मेरी जान बस्ती है…!!
दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है !
उनके दीदार की तलब दिल में उठे बार-बार है
कैसे कहे उनसे कि हमें उनसे प्यार है
यूं तो बहुत से काम थे हमें करने को जिंदगी में…
मगर हमने तेरी चाहत को हर बात से बढ़कर माना…!!
"जो बात खुद से छिपाता हूँ,वही बात फिर उसे बताता हूँ,फिर लगता है, ये छुपाना ही सही,फिर अपनी मूर्खता पे मुस्कुराता हूँ l"
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए