जिंदगी से
एक सबक मिला है,
अकड़ में रहो तो लोग
औकात में रहते है !!
जिंदगी में गलत इंसान ही !!
सही सिख देकर जाता है !!
Has कार जीना Dastoor है ज़िंदगी का एक यही किस्सा Mashhoor है
ज़िंदगी Ka Beete Huye पाल कभी लौट के Nahi AateYehi
Sabse Bada कसूर है ज़िंदगी का है
मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपने में जान होती है
पंख से कुछ नहीं होता है हौसलो से उड़ान होती है
दरिया हो या पहाड़ हो,
टकराना चाहिए…
जिंदगी मिली है तो,
इसे जीने का हुनर आना चाहिए।
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।