प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी,
और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी।
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की।कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,माखन का स्वाद और गोपियों का रास,सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर वह नंदलाल गोपाला है,बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला
मुरली मनोहर आने वाला है!!
मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर वह नंदलाल गोपाला है,बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला मुरली मनोहर आने वाला है!!हैप्पी जन्माष्टमी