एक बार पति की तबियत बहुत ख़राब थी..
पति – काम वाली शांति को बुलाओ!!
पत्नी – क्यों ?
पति – डॉक्टर ने कहा है कि..
दवा खाकर शांति के साथ सो जाना! 😜
ऐसी वाणी बोलिये
जम के झगड़ा होय
पर
उससे कभी ना बोलिये
जो
आपसे भी तगड़ा होय..
ज्यादातर महिलाएं तीन बार
शॉपिंग करने जाती है
एक बार देखने जाएँगी,
दूसरी बार खरीदने जाएँगी
और तीसरी बार बदलने जाएँगी,
मगर
गोल गप्पे तीनों बार खाएंगी.!!
कौन कमबख्त कहता है लड़के
सोचते कम है लड़की एक बार
मुस्कुराकर तो देखे शेरवानी के
रंग से लेकर बच्चो तक के नाम
सोच लेते है
जिंदगी हमारी थीबर्बाद लोगो ने कर दी
माँ: सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटाबेटा: हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है…..पड़ी एक और…