Hariyanvi jokes
मुझे बच्चे तब तक बहुत क्यूट लगते है
जब तक वो मुझसे ये नहीं पूछते कि
आपके मोबाइल में कोई गेम है क्या ?
शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए
दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…
“ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी।”!!
एक शराबी अपने दोस्त से -आज तब तक पियेंगे
जब तक वो सामने वाले 3 पेड़ 6 नहीं दिखने
लगेंगे
बार टेंडर -बस करो भाई,सामने एक ही पेड़ है
अब क्या जंगल बनाओगे....
जो लोग हमेंशा ऑफिस में
ओवर टाइम करते है,
क्या
वो सबसे महेनती है???
नहीं,,,,,,
या तो वो बीवी से तंग है
या वो ऑफिस में किसी के संग है।।।।
हर लड़के को पराठे और
हर लड़की को कराटे
जरूर सीखने चाहिए,
पता नहीं कब काम आ जाये..!!