थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादाँ हो तुम,
लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम !
आँखों की नजर से नही,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे,
फिर भी हम आप का दीदार करते है !
जब हम अपनी जान की जान होते हैं,
तब हम सातवे आसमान पर होते हैं !
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
और क्या कहूँ मेरे लिए
सुकून का दूसरा नाम हो तुम !