यूँ न बर्बाद कर मुझे अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से,
मैं तो इंसान हूँ पत्थर भी टूट जाते है इतना आजमाने से।
तारे भी चमकते हैं बादल भी बरसते हैं,
आप तो हमारे दिल में हो,
फिर भी हम मिलने को तरसते हैं !!
I Love U 😘🌹💞💚
ना कम होगा और ना खत्म होगा,
ये प्यार है मेरी जान हर पल होगा !
I Love Meri Jaan ❤️
सुनो जान अगर अब हाथ थम ही लिया है,
तो जिंदगी भर साथ भी निभाना !
Love You Jaanu ❤️
आँखों की नजर से नही,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे,
फिर भी हम आप का दीदार करते है !
वो जो तुम्हारे होंठों के पास तिल है,
कमबख्त उसी ने चुराया मेरा दिल है।