हर सागर के दो किनारे होते हैं,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते हैं,
ये जरूरी नही हर कोई पास हो,
क्यूंकि जिंदगी में यादो के भी सहारे होते हैं !
सुनो जान अगर अब हाथ थम ही लिया है,
तो जिंदगी भर साथ भी निभाना !
Love You Jaanu ❤️
आँखों की नजर से नही,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे,
फिर भी हम आप का दीदार करते है !
अपने हर सपने को हम तुम्हारा कर देगे।
अपनी पुरी ज़िंदगी तुम्हारे कदमो में रख देगे।
मेरी बस एक ही ख़्वाहिश हैं।
तू ही मेरी हर अजमाईस हैं।
ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते हैं।
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता हैं।
आई लव यू बोलना चाहता हूँ। मगर कह नहीं पाता हूँ।
अपने मन में बड़बड़ता हूँ। ना जाने क्यों कह नहीं पाता हूँ।