अगर तूने मुझे हजारों में चुना 👫है
तो सुन !💏हम भी तुझे कभी
लाखों में खोने नहीं देंगे
आई लव यू 💕
भिगो देंगे तुझे हम अपनी मोहब्बत कि बारिश में,
अब तुम भी शामिल हो जाओ मेरे इस साज़िश में।
Love You
लफ्ज़ो में बयां नहीं कर सकता मै उसकी चाहत को,
मेरी आँखों में देख लो मेरी मोहब्बत बे शुमार है।
Love You Jaan
अपने हर सपने को हम तुम्हारा कर देगे।
अपनी पुरी ज़िंदगी तुम्हारे कदमो में रख देगे।
मेरी बस एक ही ख़्वाहिश हैं।
तू ही मेरी हर अजमाईस हैं।
ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते हैं।
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता हैं।
आई लव यू बोलना चाहता हूँ। मगर कह नहीं पाता हूँ।
अपने मन में बड़बड़ता हूँ। ना जाने क्यों कह नहीं पाता हूँ।