तुम मेरी जान हो इसमें कोइ सक नही,
तेरे अलावा मुझ पर किसी और का हक नहीं !
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे !
Husband वाली Feeling आ जाती है,
जब तुम अच्छा जी कह कर बात करती हो !
तुमसे 🌹 गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है
तेरे सीने में जो 😍 दिल 💝 धड़कता है वो मेरी निशानी है.
मेरी हर सांस में सनम बस नाम तेरा,
हर धड़कन की आवाज़ हो तुम, तुमसे ही
अमर है सुहाग मेरा, मेरी मोहब्बत 💘 के सरताज़ हो तुम।
मेरी हर ख़ुशी 😍 हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं दो पल भी नही रह सकते
तेरे बिन धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं