जिस रिश्ते की डोर दिल से जुडी होती है
उनकी मोहब्बत इस जहान में जरूर मुकम्मल होती है..!
बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं।
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो।
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के,
दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करता रहु। ❤️
तुम मेरी जान हो इसमें कोइ सक नही,
तेरे अलावा मुझ पर किसी और का हक नहीं !
तुमसे 🌹 गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है
तेरे सीने में जो 😍 दिल 💝 धड़कता है वो मेरी निशानी है.
वो वक़्त वो 😍 लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे