बस यही अदा उनकी अच्छी लगती है,
उदास करके कहते हैं, नाराज तो नहीं हो ना तुम!
हजारों शिकायतें बेमतलब हो गयी,
जब उन्होंने कहा बहुत याद आ रहे हो तुम!
आप किसी को हर्ट करो और वो खामोश हो जाये
तो समझ लेना, वो खुदसे ज्यादा आपको प्यार करता है।
पुराने ज़ख्मों से उभरा नहीं था दिल मेरा ,
की उन्होंने नए ज़ख्म देने की तैयारी भी करली ।।
जब उसने हँसकर सुनाया वफाओं के किस्से,वो बताना भूल गया दर्द कितना आया उसके हिस्से।
दुश्मन भी रो दिए मेरे दिल का हाल देखकर,अपनों को पता होते हुए भी वे है बेखबर।