आप किसी को हर्ट करो और वो खामोश हो जाये
तो समझ लेना, वो खुदसे ज्यादा आपको प्यार करता है।
यूँ ही शौक़ है Humara तो शायरी करना,किसी की दुखती रग छू लूँ, तो Yaaro माफ़ करना..!
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो।
फूल हंसकर खुशबू बिखेरा जिंदगी भर,मुरझाने पर मजबूर कर देते है उसे तोड़कर।
तूने तोड़ दिया मेरा दिल तो मैं मर नहीं जाऊँगा,सिर्फ़ तेरी ख़ुशी के खातिर खुदा के सजदे में सर झुकाऊँगा।
गलती से भी कभी ये भूल मत करना,बहुत जल्दी किसी को क़ुबूल मत करना।