उसकी मोहब्बत का अब कैसे हिसाब हो,
जो गले लगाकर कहती है आप बहुत ख़राब हो.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
मेरे दिल का ख्वाब हो तुम,
मेरी इबादत का इनाम हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम.
Happy Valentine Day
जाने अनजाने में क्या से क्या हो गया,
Valentine Day पर तुमसे प्यार हो गया.
आपकी एक नज़र चाहिए,
दिल बाजार है उसे एक घर चाहिए,
बस यूं साथ चलते रहना,
ये प्यार हमे उमर भर चाहिए!!
💘मेरे होंठों पर ठहरती हंसी हो तुम,💘
मेरे दिल में धड़कती धड़कन हो तुम,
🥰तुम्हें क्या बताऊं कि क्या हो तुम,🥰
सच तो यह है, मेरी जान हो तुम।
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है