तेरे प्यार की हिफ़ाजत कुछ इस तरह से की मैंने,
जब भी किसी ने प्यार से देखा तो नजरें झुका ली मैंने.
Happy Valentine Day – I Love You…
उसकी मोहब्बत का अब कैसे हिसाब हो,
जो गले लगाकर कहती है आप बहुत ख़राब हो.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
💘मेरे होंठों पर ठहरती हंसी हो तुम,💘
मेरे दिल में धड़कती धड़कन हो तुम,
🥰तुम्हें क्या बताऊं कि क्या हो तुम,🥰
सच तो यह है, मेरी जान हो तुम।
💘अच्छा लगता है
🥰आपका नाम मेरे नाम के साथ,🥰
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ गयी
किसी हसीन शाम के साथ।💘
Happy Valentine day My Love
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है