आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।
हैप्पी फादर्स डे
हे भगवन मेरी ये जमानत
तेरी इस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं
मेरे प्यारे पापा को सही
सलामत रखना.
भुला के नींद अपनी
सुलाया हमको,
दर्द कभी ना देना
उन हस्ती को,
खुदा ने पिता
बनाया जिनको!
ऊँगली पकड़ कर मुझको चलना सिखाया,
मेरे आँसू पोछ मुझको हसाया,
एक फरिश्ता है पिता जिसे खुद खुदा ने बनाया.