पिता को ख़ुशी उस समय दोगुनी हो जाती है जब
उसकी पहचान बच्चों के काम से होने लगती है। लव यू पापा
जिसने अपनी सारी उम्र गवा दी
मेरी खुशियां कमाने में,
और मैं दो प्यार भरे लफ्ज़ भी न
बोल सका उसके घर आने पे!!
हैप्पी फादर्स डे
भुला के नींद अपनी
सुलाया हमको,
दर्द कभी ना देना
उन हस्ती को,
खुदा ने पिता
बनाया जिनको!
असमंजस के पलों में
अपना विश्वास दिलाया,
ऐसे पिता के प्यार से
बड़ा कोई प्यार ना पाया!
मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.
पापा आप मेरा वो गुरुर हैं,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..!!
Happy Fathers Day