मुझे छाओ में रखा
खुद जलता रहा धुप में मैंने देखा है
एक फ़रिश्ता मेरे पिता के रूप में ..!!
I Love You Papa
आँखों के सामने हर पल पाया है,
अपने दिल में सिर्फ उसको ही बसाया है,
जियें बिना उसके तो कैसे जियें भला कोई अपने पापा बिना भी जी पाया है.
Happy Fathers Day
पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम
Happy Papa Day Daddy
पिता को ख़ुशी उस समय दोगुनी हो जाती है जब
उसकी पहचान बच्चों के काम से होने लगती है। लव यू पापा
जिसने अपनी सारी उम्र गवा दी
मेरी खुशियां कमाने में,
और मैं दो प्यार भरे लफ्ज़ भी न
बोल सका उसके घर आने पे!!
हैप्पी फादर्स डे
पापा आप मेरा वो गुरुर हैं,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..!!