रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना
सपनों की रजाई में ओढ़ के सोना
रात को ख्वाबों में हम भी आएँगे
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना
किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है,
शुभ रात्रि डार्लिंग….!!
नींद भी क्या गजब चीज है
अगर आए तो सबकुछ भुला देती है
और ना आए तो सबकुछ याद दिला देती है…
Good Night
❝ होंगे इस दुनिया में लाखों लोग मुझे क्या,
मेरी तो DUNIYA सिर्फ तुम। ❞
⭐Good Night Baby⭐
चांद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा “ड्रीम” आपकी
आँखों के नाम।💌
गुड नाई