Good Night Shayari | गुड नाईट शायरी Page: 37

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Lovely Good Night Shayari 2022

खुशियां करीब हों, जन्नत नसीब हो,

आप चाहें जिसे वो सदा आपके करीब हो,

कुछ इस तरह हो कर्म खुदा का आप पर,

कि ये चाँद तारे भी आपको नसीब हों।

शुभ रात्रि।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Lovely Good Night Shayari 2022

हो चुकी है रात अब सो भी जाइये

जो है दिल के करीब उनके ख़्वाबों में खो जाइये

कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका

खवाबों में सही उनसे मिल तो आईये

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
💖💖 Good Night Shayari in Hindi💖💖

जाती नही आँखों से सूरत तेरी,

ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,

तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये,

की हमे और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी!!

💖💖Good Night Dear Love 💖

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
दिल तो करता है कि रोज मिल

दिल तो करता है कि रोज मिल

सकें पर ये मुमकिन नहीं,

खैर हक़ीक़त में ना सही

ख़्वाबों में तो तुमसे मिल ही लेंगे हम।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,

हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,

खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,

हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में

इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Good Night Shayari

ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये

ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,

आयें आपको इतने प्यारे सपने यार कि

नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं!! 

Good Night Dear