हर सुबह तुम्हारी यादों से ही,
मेरा चेहरा रोशन होता है !
🌹Good Morning🌹
ओस की बूंदे फूलो को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं,
आइये और हो जाइये आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा!
Good Morning Dear Friend!
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा सन्देश ले कर आया है ढेर सारा प्यार।
पहले जो लोग आपका मजाक बनाते है
और हस्ते है ऐसे लोग सफलता मिलने पर
आपकी ही नक़ल करते है।
नयी सुबह, खुशियों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।