सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!!
वादा किया है तो निभायेगे,
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आयेगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेगे।
HAPPY GOOD MORNING
वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है,
क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नही आती!
और समझ आती है तो वक़्त नही होता!!
Good Morning
लोगो की अगर सच्चाई जाननी हैं
तो सही समय का इंतज़ार करो
इंसान की सच्चाई तो बस वक़्त बताता हैं
🌞 GOOD MORNING 🌞
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से!!
सुबह की नींद इंसान के इरादों कोकमजोर करती हैमंजिलों को हासिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते