सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!!
सुप्रभात ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम देना,
खुशियों का दिन हंसी की शाम देना!
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनको चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना!!
गुड मॉर्निंग जी
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
Good Morning
सुप्रभातएक खुशहाल जीवन जीने के लिएयह स्वीकार करना ज़रूरी है किजो कुछ भी हमारे पास है…वो ही सबसे अच्छा है…
जब विचार, प्रार्थना औरइरादा सब पॉजिटिव हो तोजिंदगी अपने आपपॉजिटिव हो जाती है।Good morning
खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी
मगर खुश होकर काम करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी
Have a Nice Day