गरीबी में पैदा
हुए आपकी गलती नहीं,
गरीबी में ही मर गये आपकी
गलती है !!
करीबी और
गरीबी का सिखाया सबक,
इन्सान को अंदर से बदलने को
मजबूर कर देता है !!
कम पैसा होना और
गरीब होना दो अलग अलग चीजें है,
कम पैसा होना थोड़े वक्त की
समस्या है और गरीबी
एक मानसिकता है !!
दिल को बड़ा सुकून आता है,
किसी गरीब की सहायता करने,
पर जब वह मुस्कुराता है !
अमीरी का हिसाब तो दिल देख के किजिए साहब,
वर्ना गरीबी तो कपडों से ही झलक जाती है !
उन घरों में जहाँ मिटटी के घड़े रहते हैंकद में छोटे मगर लोग बड़े रहते हैं