गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैंगणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं।
पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरीगणेश चतुर्थी की शुभकामना।
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपतिमहा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपतिहैप्पी गणेश चतुर्थी
पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों से सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है।