अलविदा कह कर वो पीछे मुड़ा ही नही,
हम भी बेवजह ही आँसू बहाते रह गए।
वफा की जंग मत लड़ना ये बेकार जाती है,
ज़माना जीत जाता है मोहब्बत हार जाती है।
तुम मेरी कब्र पे रोने मत आना,
मुझसे प्यार था ये कहने मत आना,
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूँ,
जब सो जाऊं तो मुझे जगाने मत आना।
तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा हैजरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं।