खुशामद गजब है जरा सा रूठ जाने पे,
कैसे संभालोगे खुद को दिल के टूट जाने पे!
प्यार वो नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी करव दे
प्यार वो है जो उसकी खुशी के लिए अपने अरमान चोर दे।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।
अलविदा कह कर वो पीछे मुड़ा ही नही,
हम भी बेवजह ही आँसू बहाते रह गए।
तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा हैजरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं।