शिष्य – गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,
पति को समझती हो
कभी झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं
बेटा.. मन का वहम !… 😄
अगर घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे हो तब भी घर से बाहर मत जाना
क्योंकि
बाहर पुलिस वाले भी खड़े-खड़े बोर हो रहे हैं
सच-सच बताना कोरोनावायरस आने के पहले आपने नाम कभी सुने थे
होम क्वॉरेंटाइन, आइसोलेशन, लॉकडाउन, सोशल डिस्टसींग