आज सुबह अखबार में राशिफल देखा लिखा था
"यात्रा का योग है" यह साले अखबार
वाले भी LockDown मै हड्डियां तुड़वाने पर तुले हैं
कोरोना के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो मुझसे पूछो।
पूरी की पूरी, कॉलर ट्यून, रट ली है मैंने
😁😀😃😂😅😄😀
विश्व में महामारी की संकट को देखते हुए पप्पू पत्नी से बोला,
पप्पू :- जहर खरीदने जा रहा हूं अब कुछ नहीं रखा इस जिंदगी में
पत्नी :- ऑनलाइन खरीदना कैशबैक मिलेगा
पप्पू ऑन द स्पॉट बेहोश।
न्यू ईयर के दिन –
संता – भाई सिगरेट देना
बंता – लेकिन तूने तो कहा था कि
नयी साल से सिगरेट नहीं लूंगा
संता – हाँ तो मैंने कहा था
दुकानदार से नहीं लूंगा
तेरे से तो ले सकता हूँ
दे जल्दी
नया साल 2021 मुबारक हो