एक छिपकली की नीलामी हो रही थी तो….
पहली बोली थी….. एक लाख
दूसरी बोली….. दस लाख
तीसरी बोली…… एक करोड़
एक नेता जी ने पूछा-
यह छिपकली में ऐसी क्या खास बात है कि…..
इतनी ऊंची कीमत….?
किसी ने कहा- सर….. यह छिपकली ही ऐसी चीज है….
जिससे बीवी डरती है…..!
नेताजी- 10 करोड़….!!
जब से न्यूज़ देखना बन्द किया है
सांस भी अच्छी चल रही है।
फेफड़ा भी एक दम टनाटन है।
Holi
प्रेमिका – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगे
प्रेमी – ओह नहीं मेरी बीवी बीमार है
मुझे उसे अस्पताल ले जाना है
प्रेमिका – क्या तुम शादी शुदा हो ?
तुमने मुझे धोखा दिया ?
प्रेमी – पर मैंने तो पहले ही बताया था ना
कि मेरे घर एक मुसीबत है