भाई! जिनकी गर्लफ्रेन्ड है..
उनको मेरी तरफ से “हेप्पी रोज डे”
पर जिनकी गर्लफ्रेन्ड नहीं है..
उनको मेरी तरफ से
“हेप्पी रोज जैसा डे!” 😀
Bollywood jokes. funny jokes
Admin गली से जा रहा था तभी उसके दो दोस्त शराब के नाशे में लड़ते हुए दिखाई दिए.
Admin: तुम दोनों क्यों लड़ रहे हो?
पहला दोस्त: देखो न ये बोल रहा है की तुम्हारी बहन इसकी हैं. और मैं इससे समझा रहा हूँ की वो मेरी हैं लेकिन ये मानता ही नहीं.
इसलिए हम दोनों लड़ रहे हैं.
एडमिन: अरे मूर्खों मेरी तो कोई बहन ही नहीं हैं फिर क्यों लड़ रहे हो?
तभी दूसरा दोस्त बोला: अच्छा कोई नहीं हम अब रमेश की बहन के लिए लड़ रहे हैं.
एडमिन बेहोश
एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा गया
बाॅडी गिर गई
लोग शराबी को पीटने लगे
शराबी -अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नही रहा
तुम काहे नेता बन रहे हो
अधिकारी :-ऐसी कौन सी औरत है,, जिसे 100 %
पता हो कि उसका पति कहां है??
पप्पू - सर खुजलाते हुए,,,,
विधवा औरत।
अधिकारी बेहोश...