वैलेंटाइन डे के नजदीक आते ही
उन लड़कियों के भी भाव बढ़ जाएंगे
जिन्हें झाड़ू लगाने वाले भी ढंग से नही देखते
सभी लड़कियां कह रही है मैं सिंगल हूँ,
सभी लड़के भी कह रहे है मैं सिंगल हूँ तो
ये 14 फ़रवरी को क्या एलियन आते है!!
वैलेंटाइन डे मनाने??? 😀
ना किसी ने Rose दिया,
ना किसी ने Propose किया,
Chocolate? तो दुर की बात किसी ने Eclairs? तक नहीं दिया।
अब तो लगता है की छोड़ छाड़ के सब कुछ PK के Planet? चला जाऊँ! 😀
इस नये साल में को अगर आपको बेवकूफ कहे तो गुस्सा मत होना,
दुःखी मत होना, परेशान भी मत होना,
अफसोस मत करना,
रोना भी नहीं,
और डरना भी नहीं
हिम्मत से कुर्सी पर बैठना और
ठंडे दिमाग से सोचना
साला पता कैसे चला उसे
हँसो मत… फोरवर्ड करो… खुशियाँ बाँटो…
Happy New Year 2021
लड़की ATM पर पप्पू से-भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है,
प्लीज हेल्प मी ।
.
पप्पू ने एक जोर की लात मारी ।।।
लड़की गिर गई।
पप्पू आपका बैलेंस तो बहुत ख़राब है।।। 😂😂😂😂😂😂😂
जिंदगी में एक बात याद रखना…
आपको आँसू पोछनेवाले बहुत मिलेंगे…
लेकिन,
नाक पोछने के लिए कोई नहीं आता…
इसलिये अपना ख्याल रखना…