Funny Jokes In Hindi | Page: 202

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Baba Ramdev funny jokes

रिपोर्टर – बाबा कालाधन वापस कब आएगा?
बाबा – कपालभाति करते हो
रिपोर्टर – नही बाबा
बाबा – किया करो ऐसे फ़ालतू विचार मन में नहीं आयेंगे.

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए.

वो 40 कार्ड ले रहे थे । सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा-

तुम्हारी जान!! पहचान गए ना ? शाम को मिलो। लव यू ।

पूछने पर बताया- पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे.

कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ ।

धन्धे में सब जायज है ।

स्मार्ट वकील!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


प्राइवेट स्कूल के बच्चे चिडियाघर मे :- 

wow monkey is  sleeping 

  don't Disturbe..

सरकारी स्कूल के बच्चे :-

 देख कल्लू तेरा बाप सो रहा है..

      मार पत्थर साले को ..

       😄😄😄😄😄

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है,

कमबख्त....

.

.

.

अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये 

 तो भी जान निकल जाती है....। 

  😭😭😄😄😄😄

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

नर्सरी के बच्चे ने परीक्षा शीट पे सुसु कर दिया।


अध्यापिका: तुमने ये क्या किया?😬

.

बच्चा: मम्मी ने कहा था कि

पहले जो आ रहा हो वही करना 

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एकदम नया जोक...


रेलवे TT:- बाबा कहाँ जाओगे ?


साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .


TT: टिकट दिखाओ ?


साधु बाबा  : -नहीं है बच्चा 


TT:- तो चलो .........


साधु  : -कहाँ ?


TT: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था😜(जेल में)