एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया
वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाये
और बोला –
भैया गोरा होने की क्रीम है क्या ?
दुकानदार – नहीं है
आदमी – अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो
कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी
एक औरत (दूसरी औरत से) - मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है,
तेरे पास क्या है...?
दूसरी औरत (बड़े ही शांत स्वर में) - मेरे पास 20 साल पहले शादी में
सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है।
मुझे बच्चे तब तक बहुत क्यूट लगते है
जब तक वो मुझसे ये नहीं पूछते कि
आपके मोबाइल में कोई गेम है क्या ?
शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए
दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…
“ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी।”!!