जिंदगी बहुत छोटी है कृपया इसे
रूठे सनम को मनाने में कतई
बर्बाद ना करें,
दूसरी पटाये...!!
जनहित में जारी
लड़कियाँ भी लड़कों को
लाइन मरती है लेकिन
डरपोक होने के कारण बेचारी
प्रपोज़ नहीं कर पाती
😄😄😄😄
बचपन से सुनते आ रहे है की हम सबको भगवान ने बनाया है...पर कुछ लोगो को देखकर लगता है भगवान का मूड उस दिन बहुत ख़राब रहा होगा|
U.P./Bihar का लड़का अगर बाइक चलाते समय बेचैन होकर दायें-वायें देखने लगे तो तुरंत सावधान हो जाये, वो गुटखा थूकने वाला है|
जिदंगी में कितने भीदुख मिलेंगम मिलेंअपने आँसू बह जाने देनाउन्हें रोकना मतक्योंकिरूके हुए पानी में ही डेंगू वाले मच्छर अंडे देते हैं..