सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना